Rishabh Pant in T20i: क्या भारत को टी-20 में ऋषभ पंत से आगे बढ़ना चाहिए?

जुलाई 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद, टी20 क्रिकेट में पोस्ट विराट कोहली-रोहित शर्मा ऐरा में प्रवेश कर चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है।

तो वहीं इन दोनों के जाने के बाद भारत की टी20 टीम में दो जगह खाली हुई हैं, जिसमें कई दावेदार हैं। हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा देखने को मिल रही है कि क्या उन्हें टी20 टीम में बने रहना चाहिए, क्योंकि इन फाॅर्म संजू सैमसन के साथ, बाकी और विकेटकीपर बाहर बैठे हुए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन कारणों के बारे में बताकर, यह जानने की कोशिश करते हैं, जिससे आपकी एक समझ बन पाए कि क्या ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बने रहना चाहिए या नहीं? तो आइए शुरू करते हैं:

1. ओवरऑल और हाल के निराशाजनक नंबर

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

ऋषभ पंत के टी20 क्रिकेट के ओवरऑल और हाल के समय के आंकड़ों को देखेंगे, तो पाएंगे कि वह उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। साथ ही पंत को बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों की अपेक्षा टीम इंडिया में ज्यादा मौके भी मिलते हैं। पंत का टीम इंडिया के लिए 75 टी20 मैचों में औसत 23.21 और स्ट्राइक रेट 127.32 का है।

तो वहीं नंबर 2 से लेकर नंबर 6 तक के बल्लेबाजी क्रम पर उनका यह औसत 28 का है। साथ ही नंबर तीन पर उनका बल्लेबाजी औसत 27.50 और स्ट्राइक रेट 131.37 का है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें टी20 टीम में बने रहना चाहिए या नहीं।

MCW Sports Subscribe