Rishabh Pant hits His Trademark One-handed Six: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। हालांकि, पहली पारी में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने बस 52 गेंदों पर बस 39 रन बनाए।
लेकिन दूसरी पारी में वह अपने पुराने फॉर्म में लौटते दिखे और अपनी कलात्मक शॉट्स की झलकियां पेश की। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां अर्धशतक भी पूरा किया।
ऋषभ पंत ने खेला ट्रेडमार्क शॉट
पंत ने तीसरे दिन अपनी फिफ्टी 88 गेंदों में पूरी की। लेकिन इस माइल्स्टोन तक पहुंचने से पहले उन्होंने अपने ट्रेडमार्क शॉट्स का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उनका एक हाथ से मारा गया छक्का और घुटनों पर बैठकर मारा गया पैडल स्वीप भी शामिल था।
यह वाकया भारत की दूसरी पारी के 40वें ओवर में हुआ, जब मेहदी हसन मिराज ने ऑफ स्टंप के करीब एक फुलर डिलीवरी फेंकी। पंत ने आगे बढ़ते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से हवा में उठाकर मारा और उसी वक्त उन्होंने एक हाथ से पकड़ खो दी। एक हाथ से मारा गए इस शॉट में इतनी ताकत थी की गेंद सीधे जाकर बाउंड्री के बाहर गिरी।
देखें वीडियो: Rishabh Pant hits His Trademark One-handed Six
IND vs BAN 1st TEST: तीसरे दिन, लंच ब्रेक तक का खेल
तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 205 रन बना लिए हैं, ऐसे में कुल बढ़त 432 रन की हो चुकी है।
ऋषभ पंत 82 और शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद हैं।
दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत ने आज तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल 10 रन, रोहित शर्मा पांच रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए थे।