SA vs AUS: लंबी दौड़ और फिर एक हाथ से Sean Abbott ने लपका कैच, Marco Jansen ने पकड़ लिया सिर

सितम्बर 12, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Sean Abbott Marco Jansen (Photo Source: X/Twitter)

SA vs AUS, Sean Abbott and Marco Jansen: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 सितंबर को खेला गया।  साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बोर्ड पर लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.3 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 111 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसी बीच सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ा पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन ऐबॉट (Sean Abbott) ने मार्को जेनसेन (Marco Jansen) को पवेलियन भेजने के लिए शानदार कैच पकड़ा है।

Sean Abbott के कैच ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

साउथ अफ्रीका की पारी के 47वें ओवर के दौरान मार्को जेनसेन, नाथन एलिस का सामना कर रहे थे। मार्को जेनसेन उस वक्त आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। ओवर की चौथी गेंद को नाथन एलिस ने ऑफ द स्टंप के बाहर फेंकी जिस पर मार्को जेनसेन कड़ा प्रहार करना चाहते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन ऐबॉट बाउंड्री पर तैनात थे, सीन ऐबॉट ने कैच को पकड़ने के लिए लंबी दौड़ लगाई और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

सीन ऐबॉट का हैरतंगेज कैच देखकर मार्को जेनसेन दंग रह गए थे। अंपायरों द्वारा कैच को बार-बार चेक भी किया गया कि यह सुरक्षित है या नहीं। अंत में कैच सुरक्षित साबित हुआ और मार्को जेनसेन को 32 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह कैच क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक है।

यह भी पढ़े- IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच के बाद स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प, वीडियो ने उड़ाए सबके होश

यहां देखें वो वीडियो-

https://hindi.crictracker.com/wp-content/uploads/2023/09/fA6xD7nQnmt5TpkW.mp4

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा के बीच 146 रनों की साझेदारी हुई। क्विंटन डी कॉक ने (82 रन) और टेम्बा बावुमा ने (57 रन) की पारी खेली। एडन मार्करम ने 74 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्को की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) लक्ष्य का पीछा करते हुए गेराल्ड कोट्जी की शानदार गेंदबाजी के आगे बुरी तरह पिट गई। गेराल्ड कोट्जी ने 6.3 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं तबरेज शम्सी और केशव महाराज के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8