Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

SA vs AUS: लंबी दौड़ और फिर एक हाथ से Sean Abbott ने लपका कैच, Marco Jansen ने पकड़ लिया सिर

सितम्बर 12, 2023

No tags for this post.
Sean Abbott Marco Jansen (Photo Source: X/Twitter)

SA vs AUS, Sean Abbott and Marco Jansen: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 सितंबर को खेला गया।  साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बोर्ड पर लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.3 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 111 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसी बीच सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ा पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन ऐबॉट (Sean Abbott) ने मार्को जेनसेन (Marco Jansen) को पवेलियन भेजने के लिए शानदार कैच पकड़ा है।

Sean Abbott के कैच ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

साउथ अफ्रीका की पारी के 47वें ओवर के दौरान मार्को जेनसेन, नाथन एलिस का सामना कर रहे थे। मार्को जेनसेन उस वक्त आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। ओवर की चौथी गेंद को नाथन एलिस ने ऑफ द स्टंप के बाहर फेंकी जिस पर मार्को जेनसेन कड़ा प्रहार करना चाहते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन ऐबॉट बाउंड्री पर तैनात थे, सीन ऐबॉट ने कैच को पकड़ने के लिए लंबी दौड़ लगाई और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

सीन ऐबॉट का हैरतंगेज कैच देखकर मार्को जेनसेन दंग रह गए थे। अंपायरों द्वारा कैच को बार-बार चेक भी किया गया कि यह सुरक्षित है या नहीं। अंत में कैच सुरक्षित साबित हुआ और मार्को जेनसेन को 32 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह कैच क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक है।

यह भी पढ़े- IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच के बाद स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प, वीडियो ने उड़ाए सबके होश

यहां देखें वो वीडियो-

https://hindi.crictracker.com/wp-content/uploads/2023/09/fA6xD7nQnmt5TpkW.mp4

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा के बीच 146 रनों की साझेदारी हुई। क्विंटन डी कॉक ने (82 रन) और टेम्बा बावुमा ने (57 रन) की पारी खेली। एडन मार्करम ने 74 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्को की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) लक्ष्य का पीछा करते हुए गेराल्ड कोट्जी की शानदार गेंदबाजी के आगे बुरी तरह पिट गई। गेराल्ड कोट्जी ने 6.3 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं तबरेज शम्सी और केशव महाराज के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

Related Posts

Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान कहा- वह वर्ल्ड कप के लिए….

Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान कहा- वह वर्ल्ड कप के लिए….

Mitchell Marsh and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने के लिए एकदम तैयार हैं। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड...

Bcci सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे

Bcci सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे

Jay Shah (Pic Source-Twitter) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पर्यावरण में सुधार करने के लिए असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में फैले 1,47,000 पेड़ों की खेती की परियोजना के हिस्से के रूप में 100,000वां पौधा लगाकर इस...

क्या आपको पता है पिछले तीन पुरुष वर्ल्ड कप में कौनसी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में थी पहले स्थान पर?

क्या आपको पता है पिछले तीन पुरुष वर्ल्ड कप में कौनसी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में थी पहले स्थान पर?

World Cup 2023 (Pic Source-Twitter) भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। यही नहीं इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी। इस समय भारतीय टीम आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है। यही नहीं...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy