SA vs AUS: ICC ODI World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को ईडन-गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन यह फैसला टीम पर ही भारी पड़ गया। साउथ अफ्रीका 49.4 ओवरों में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।
डेविड मिलर ने सर्वाधिक (101 रन) की पारी टीम के लिए खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की। एडन मार्करम जो बल्लेबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गेंद हाथ में आते ही डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बना लिया। फिर रासी वैन डर डुसेन के अविश्वसनीय कैच के चलते मिचेल मार्श डक पर पवेलियन लौट गए।
SA vs AUS: रासी वैन डर डुसेन ने कैच पकड़ने में झोंक दी जान
SA vs AUS, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाज रिलैक्स मोड में अपने शॉट्स खेलते हुए नजर आए। लेकिन पारी के सातवें ओवर में एडन मार्करम ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्करम की गेंद सीधा स्टंप्स को जाकर लगी और डेविड वॉर्नर बोल्ड हो गए।
डेविड वॉर्नर ने 18 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। एडन मार्करम के बाद कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श ने ड्राइव किया, लेकिन कवर पर तैनात रासी वैन डर डुसेन ने डाइव लगाया हवा में उड़ते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच पकड़ा।
बल्लेबाज मिचेल मार्श को भी इस कैच पर भरोसा बिल्कुल नहीं हुआ, रासी वैन डर डुसेन का यह कैच… कैच ऑफ द टूर्नामेंट हो सकता है। मिचेल मार्श 6 गेंदे खेलकर डक पर पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं।