T20 World Cup 2024: SA vs IND, Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 29 जून को बारबाडोस में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। शिवम दुबे (Shivam Dube) को एक बार फिर बैक किया गया है, जो पूरे टूर्नामेंट में एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय मैनेजमेंट के इस फैसले पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब है Shivam Dube का प्रदर्शन
ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आए हैं। अमेरिका के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में दुबे ने एक ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन वो 11 रन लुटाकर थोड़े महंगे साबित हुए थे। वहीं बल्लेबाजी में भी वो अब तक कुछ छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स लगाए हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने वह फ्लॉप हुए हैं। शिवम दुबे 7 मैचों की 7 पारियों में 106.00 की स्ट्राइक रेट और 21.20 के औसत से मात्र 106 रन ही बना पाए हैं। दुबे के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय थी कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाए। लेकिन फाइनल में मैनेजमेंट ने उन्हें आखिरी बार फिर से बैक किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग 11 में देखकर फैंस काफी ज्यादा भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा- बीसीसीआई की कौन सी वीडियो है इसके पास, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अगर शिवम दुबे खेल रहा तो मैच ही मत देखो।