
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज 5 मार्च, बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जारी चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली दी है।
युवा खिलाड़ी की इस पारी पर फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की क्लास दिखाते हुए युवा खिलाड़ी ने 93 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली।
अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने कुल 12 चौके और 1 छक्का लगाया। साथ ही बता दें कि यह रविंद्र का आईसीसी टूर्नामेंट में कुल पांचवा और वनडे क्रिकेट में भी पांचवा शतक है। रचिन के सभी शतकीय पारियां आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आई हैं, जो दर्शाती है कि वह कितनी उच्च कोटी के बल्लेबाज हैं।
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 33 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 212 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रचिन रविंद्र 108* और केन विलियमसन 80* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं, विल यंग 21 रन बनाकर वापिस पवेलियन लौट चुके हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से अभी तक एक विकेट लंगुी एनगिडी को मिला है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।