साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की ओर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली (Zak Crawley) और नीदरलैंड के रिलाॅफ वान डर मर्व (Roelof van der Merwe) खेलते हुए नजर आएंगे।
तो वहीं दोनों खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने की जानकारी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से दी है। साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट के अभी तक कुल दो सीजन खेले गए हैं, और इन दोनों ही सीजन को ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया है। तो वहीं आगामी सीजन के लिए टीम के साथ इन दो स्टार खिलाड़ियों का जुड़ना, कई मामलों में अहम है।
बैजबाॅल के अगुआ है जैक क्राॅली
बता दें कि जब से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अटैकिंग क्रिकेट जिसमें दुनिया बैजबाॅल के नाम से जानती है, उसमें 26 वर्षीय क्राॅली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्राॅली कभी भी मैदान पर गियर बदलने के लिए जाने जाते हैं।
तो वहीं SA20 से पहले वह इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में केंट के लिए खेलते हुए शतक जमा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए कई शानदार पारियां खेली है। टी20 क्रिकेट में क्राॅली के आंकड़े के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने कुल 76 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 1771 रन बनाए हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
दूसरी ओर, 39 साल के रिलाॅफ वान डर मर्व पहले ही टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच चुके हैं। बता दें कि उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। रिलाॅफ के टी20 करियर के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने 343 टी20 मैचों में 3043 रन बनाने के अलावा 317 विकेट हासिल किए हैं।