SA20, 2025: पार्ल रॉयल्स की जीत में चमके Lhuan-dre Pretorius, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मिली लगातार दूसरी शिकस्त
जनवरी 11, 2025
No tags for this post.
Spread the love
SA20, 2025: पार्ल रॉयल्स की जीत में चमके Lhuan-dre Pretorius, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मिली लगातार दूसरी शिकस्त
युवा सलामी बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
अद्यतन – जनवरी 11, 2025 7:50 अपराह्न
SA20, 2025 के महत्वपूर्ण मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को बोलैंड पार्क में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 175 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और जॉर्डन हरमन 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं जक क्रौली ने 27 रन बनाए जबकि टॉम एबल ने 20 रन का योगदान दिया। हालांकि टीम की ओर से कप्तान एडन मार्करम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान कप्तान एडन मार्करम ने पार्ल रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। Tristan Stubbs ने 28* रन का योगदान दिया। पार्ल रॉयल्स की ओर से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके जबकि Kwena Maphaka ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
युवा सलामी बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने अपनी तूफानी पारी से जीत लिया सभी फैंस का दिल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। Lhuan-dre Pretorius की इस पारी ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया। यही नहीं तमाम फैंस इस बात से भी निराश दिखें कि युवा खिलाड़ी अपने शतक सिर्फ 3 रन से चूक गए।
युवा खिलाड़ी के अलावा अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62* रनों का योगदान दिया। उन्होंने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला हुआ था और युवा खिलाड़ी को लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलने का मौका दिया। डेविड मिलर ने 17* रन बनाए। सनराइजर्स ईस्टर्न केप कि यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। पार्ल रॉयल्स का यह पहला मैच और उन्होंने इसी में जीत दर्ज की है।
Champions Trophy 2025: तो क्या टीम इंडिया की जर्सी पर लगेगा पाकिस्तान का लोगो? बीसीसीआई ने कर दी बड़ी पुष्टि बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि टीम इंडिया की जर्सी पर आईसीसी का आधिकारिक लोगों...
England tour of India, 2025: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। इस दौरे पर जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड, पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे...
इस फैन ने की दीवानगी की सारी हदें पार, RCB की जर्सी को करवाया गंगा स्नान, आप भी देखें वीडियो आरसीबी के फैन ने संगम में स्नान के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी को भी डुबकी लगवाई।...