SL vs AUS: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट की अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नाम
दिनेश चंडीमल को आउट कर अनुभवी स्पिनर ने यह उपलब्धि अपने नाम की है।
अद्यतन – फरवरी 8, 2025 9:53 अपराह्न

इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दिनेश चंडीमल को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
बता दें कि, नाथन लियोन ने श्रीलंका के खिलाफ 2011 में गॉल में ही अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। और अब उन्होंने अपने 136वें टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा किया है। नाथन लियोन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दो ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज है। यह दो खिलाड़ी है दिवंगत शेन वार्न जिन्होंने 708 विकेट झटके हैं, जबकि ग्लेन मैक्ग्रा के नाम टेस्ट में 563 विकेट है। पूर्व ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मैक्ग्रा से नाथन लियोन सिर्फ 11 विकेट पीछे हैं।
अगर नाथन लियोन 11 विकेट और ले लेते हैं तो वो ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर बनाया हुआ है दबदबा
दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो मेजबान श्रीलंका अपनी पहली पारी में 257 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर 54 रनों की बढ़त बना ली है।
नाथन लियोन ने इस मैच में दिनेश चंडीमल के अलावा एंजेलो मैथ्यूज और कमिन्डु मेंडिस का भी विकेट झटका है। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इस समय 1-0 से आगे है।