इस समय श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां एक तरफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को करते हुए देखा गया था वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा की क्या वो पहले वनडे में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे या नहीं? बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की ओर से अंतिम दो ओवर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने फेकें थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतिम दो ओवर में 9 रन डिफेंड किए थे और यह मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की थी।
पहले वनडे के टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छी पिच है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है और सभी को यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। कई बदलाव किए गए हैं। मैं वापसी कर चुका हूं और विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी। कुलदीप ने भी वापसी कर ली है। शिवम दुबे भी इस मैच में खेल रहे हैं। हमारी टीम काफी बैलेंस है। हमारा काफी अच्छा वर्ल्ड कप गया था।
हमने ऐसा वातावरण बनाया था कि खिलाड़ी यहां पर आकर खुलकर क्रिकेट खेल सकते हैं। अभी गेंदबाजी को लेकर मैं कुछ भी नहीं कह पाऊंगा क्योंकि मेरा पूरा फोकस बल्लेबाजी पर है। हमारी टीम में ऐसे कई गेंदबाज हैं जो गेंदबाजी में अपना हाथ घुमा सकते हैं।’
रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टीम में हुई वापसी
बता दें, भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर ली है।
इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस टी20 सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज को जीतने पर भी होगी।