SL vs IND : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, बदल दिया कप्तान
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा
अद्यतन – जुलाई 30, 2024 7:46 अपराह्न
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में अब तक मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है।
आज खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, जबकि दूसरी तरफ मेजबान टीम इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी। वहीं इस टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं आज श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने कुसल मेंडिस को वनडे कप्तानी से हटाकर चरित असलांका को टीम की कमान सौंप दी है। इस तरह वह टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे और जनिथ लियानागे को मौका मिला है। वहीं स्पिन-ऑलराउंडर अकिला धनंजय भी टीम में शामिल किए गए हैं।
चरित असलांका की कप्तानी में श्रीलंका टी-20 सीरीज गंवा चुकी है। अब देखना है कि 2 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में टीम उनके नेतृत्व में कैसा प्रदर्शन करती है।
ये रहा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड-
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
SL vs IND वनडे सीरीज शेड्यूल –
पहला वनडे- 2 अगस्त, RPICS, कोलंबो
दूसरा वनडे- 4 अगस्त, RPICS, कोलंबो
तीसरा वनडे- 7 अगस्त¸ RPICS, कोलंबो