भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। बता दें, श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में हो रही है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसको भारत ने 3-0 से अपने नाम किया।
श्रेयस अय्यर पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाज है और उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान ऑफ-स्पिन फेंकते हुए देखा गया। श्रेयस अय्यर ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 125 गेंदे फेंकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक एक विकेट भी हासिल नहीं किया है। हालांकि घरेलू और लीग क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के नाम 10 विकेट है।
आज यानी 1 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। इस अभ्यास सत्र के दौरान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है।
यह रही वीडियो:
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की ओर से अंतिम दो ओवर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने फेंके थे। श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए अंतिम 2 ओवर में 9 रनों की जरूरत थी लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और यह मैच सुपर ओवर तक गया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की।
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था जिसमें बेहतरीन खिलाड़ी ने 52 रन बनाए थे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी श्रेयस अय्यर ने अपनी छाप छोड़ी थी और 11 पारी में दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 530 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक 54 वनडे पारी में 5 शतक और 18 अर्धशतक की बदौलत 49.65 के औसत से 2383 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी श्रेयस अय्यर धमाकेदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे।