SL vs IND: सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम को लगा तीसरा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ अस्पताल में भर्ती
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा।
अद्यतन – जुलाई 27, 2024 10:32 पूर्वाह्न
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। श्रीलंका टीम के तीन-तीन प्लेयर्स चोट और खराब तबियत की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। पिछले 72 घंटों में टीम एक दो नहीं बल्कि स्क्वॉड में तीन-तीन बदलाव कर चुकी है।
ताजा बदलाव तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के रूप में हुआ है, जो छाती में हुए इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उनकी जगह श्रीलंका क्रिकेट ने रमेश मेंडिस को बतौर स्टेंडबाय खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल किया है। इससे पहले दुष्मंता चमीरा इंफेक्शन और नुवान तुषारा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। तीन-तीन खिलाड़ियों का बाहर होना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार 26 जुलाई की रात बिनुरा फर्नांडो के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। एसएलसी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बिनुरा फर्नांडो को छाती में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।’
पिछले 72 घंटों में श्रीलंकाई स्क्वॉड में ये तीसरा बदलाव हुआ है। इससे पहले ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण के चलते दुष्मंथा चमीरा टी20 सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया था।वहीं नुवान तुषारा को प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर पाए जाने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह दिलशान मधुशंका को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
श्रीलंका का स्क्वॉड
दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो (रमेश मेंडिस, स्टैंडबाय खिलाड़ी), असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना, दुनिथ वेलालगे