इस समय भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने शुरुआत से ही श्रीलंका के ऊपर लगातार दबाव बनाया हुआ है।
बता दें, श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने सात रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद उनका दूसरा विकेट 46 रन पर गिरा लेकिन टीम 101 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी। 5 विकेट गिरने के बाद Janith Liyanage और Dunith Wellalage के बीच छठवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि जैसे ही इन दोनों ने अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई Janith Liyanage भी आउट हो गए।
Liyanage का विकेट इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने झटका। अक्षर पटेल की गेंद पर श्रीलंकाई खिलाड़ी आगे बढ़कर आक्रामक शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद सही समय पर टर्न हुई जिसके बाद रोहित शर्मा ने गेंद को स्लिप में काफी अच्छी तरह से पकड़ा। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम ने कैच की अपील की और फील्ड अंपायर ने भी Janith को आउट करार दिया।
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इसके बाद डीआरएस लेने की मांग नहीं की और वो चुपचाप पवेलियन लौट गए। श्रीलंका टीम भी इस चीज को देखकर काफी हैरान थी।
नॉटआउट थे Janith Liyanage
जब रिप्ले देखा गया तब पता चला कि गेंद Janith Liyanage के बल्ले से लगी नहीं थी। वो पूरी तरह से नॉटआउट थे। Janith Liyanage इस बात से काफी निराश होंगे कि उन्हें डीआरएस की मांग कर लेनी चाहिए थी।
मैच की बात की जाए तो अभी तक भारत काफी अच्छी स्थिति में है। हालांकि अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो टीम को जल्द से जल्द श्रीलंका को ऑलआउट करना होगा और फिर दिए गए लक्ष्य को भी आसानी से हासिल करना होगा। भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।