आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं अफगानिस्तान ने पहली बार सीनियर पुरुष टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अब इस शानदार टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 27 जून को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल इसी तारीख को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा।