इस समय श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की थी और पहले ही गेंद पर विकेट झटका था। अभी भी इस मैच में भारतीय टीम आगे है और वो इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
आज यानी 4 अगस्त को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगंस और लाइका कोवाई किंग्स के बीच में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनल मैच की तैयारी को लेकर बड़ा खुलासा किया।
श्रीलंका महिला टीम ने अपने आगामी आयरलैंड दौरे के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी समीउल्लाह खान नियाज़ी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।