भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है जो जमकर वायरल हो रही है।
इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब हुई थी और पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने शुरुआती विकेट लेकर मेजबान को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया था। हालांकि बांग्लादेश की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।
उन्होंने यह शतक महत्वपूर्ण स्थिति पर जड़ा और इस समय बांग्लादेश ने मैच में काफी अच्छी वापसी कर ली है। बता दें, दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।
महिला बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज Jemimah Rodrigues को ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। इस बात की घोषणा खुद ब्रिसबेन हीट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की है।