पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्हें बेहतरीन स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ उनकी गेंदबाजी को लेकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बांग्लादेश को 21 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है।
यही नहीं उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया। बांग्लादेश टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छी लय नजर आ रहे हैं। इस दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को बांग्लादेश अपने नाम जरुर करना चाहेगा।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गयाना में शुरू हो चुका है। इस दूसरे टेस्ट मैच के खेल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। मेजबान की ओर से शमार जोसेफ ने पहली पारी में 5 विकेट झटके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं।