
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वहीं पिछले हफ्ते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर स्वदेश लौट आए, क्योंकि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में 4 जून को लखनऊ में एक प्राइवेट कार्यक्रम में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की। सगाई के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, फिर कुछ देर बार उसे डिलीट कर दिया। इन तस्वीरों में वह अपनी मंगेतर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप के 2025 संस्करण के फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 50 ओवरों का यह प्रमुख महिला टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें श्रीलंका और भारत के पांच शहर मेजबानी करेंगे। मेजबान भारत आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच में 30 सितंबर 2025 को बेंगलुरु में श्रीलंका से भिड़ेगा।
View this post on InstagramA post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament)
View this post on InstagramA post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament)
View this post on InstagramA post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament)