
आईपीएल 2025 का शानदार मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से रद्द हो गया। तमाम फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा, लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी।
यही नहीं आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से कोलकाता नाइट राइडर्स भी बाहर हो चुकी है। उन्हें दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था। दूसरी ओर, आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। हालांकि, वह भी इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।