टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। आज यानी 24 सितंबर को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को कानपुर एयरपोर्ट में देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ आज यानी 24 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 1983 वर्ल्ड कप में मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम की जीत में सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दूसरे मैच से पहले चोटिल विश्वा फर्नांडो की जगह युवा स्पिनर Nishan Peiris को टीम में शामिल किया है। Nishan Peiris का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है।