वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की थी और वो टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
यही नहीं ड्वेन ब्रावो के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपना Mentor नियुक्त किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स के Mentor के रूप में नजर आएंगे।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इस दूसरे टेस्ट मैच के खेल के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर ही हो पाए। 35 ओवर में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए। अभी तक मेजबान की ओर से आकाश दीप ने दो विकेट जबकि एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया है।
इस समय श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी को 5 विकेट पर 602 रन पर घोषित कर दिया। टीम की ओर से दिनेश चंडीमल ने 116 रन बनाए जबकि Kamindu Mendis ने 182* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कुसल मेंडिस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106* रन बनाए।