ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे हैं चौथे टेस्ट के खेल का चौथा दिन समाप्त हो चुका है। खेल का चौथा दिन समाप्त होने तक मेजबान आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाथन लियोन ने 41* रन बना लिए हैं जबकि स्कॉट बोलैंड 10* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने 333 रन की बढ़त बना ली है।
बिग बैश लीग 2024-25 में इस समय ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच ब्रिस्बेन में महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं। मेजबान इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही। जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने भी मुकाबले में बल्लेबाजी में काफी अच्छी शुरुआत की है।