
आज यानी 3 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएंगे। अजिंक्य रहाणे के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है और आगामी सीजन में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 मार्च को खेला जाना है। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने इस टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी। अब आगामी मैच को भी टीम इंडिया जरूर जीतना चाहेगी और इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाने को देखेगी।
इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज यानी 3 मार्च को यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।