ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के खेल का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के दूसरे दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की धुआंधार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। इस समय बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। मेलबर्न स्टार्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 169 रन बनाने होंगे।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केप टाउन में खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट मैच में Ryan Rickelton ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने खेल के दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 25 चौके और एक छक्के की मदद से 213* रन बना लिए है।