
इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 4 जुलाई को तीसरे दिन का खेल जारी है। मोहम्मद सिराज ने आज एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट निकालकर, भारतीय टीम की मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। तो वहीं, शुभमन गिल की एक वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है।
इसके अलावा जारी मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयाॅर्क और लास एंजलिस नाइट राइडर्स के एक मुकाबले में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने उन्मुक्त चंद और आंद्रे रसेल को बेहतरीन गेंदों पर बोल्ड आउट किया है। इसको लेकर बोल्ट की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।