Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मंधाना ने रचा इतिहास, तोड़ा मिताली राज का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

जनवरी 11, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 41 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ टीम की जीत की तरफ बढ़ाया बल्कि उन्होंने इतिहास भी रचा। आयरलैंड के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेल स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छुआ।

मंधाना सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली नंबर-1 भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 14 साल पहले 2011 में मिताली राज वनडे क्रिकेट में 4000 रनों के आंकड़े को छूने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थी।

Smriti Mandhana ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में रचा इतिहास

वहीं 10 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मंधाना ने 29 गेंदों पर चार चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उनके वनडे क्रिकेट में 95 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा पूरा किया। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर और दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

वहीं अगर ओवरऑल महिला क्रिकेट की बात करें तो, सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 86 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं लिस्ट में दूसरे पायदान पर उन्हीं की देश की साथी खिलाड़ी मेग लैनिंग हैं जिन्होंने 89 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा छुआ था।

प्लेयरटीममैचरन4000 रन तक पहुंचने के लिए ली गईं पारियां
बेलिंडा क्लार्कऑस्ट्रेलिया118484486
मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया103460289
स्मृति मंधानाभारत95400195
लौरा वोल्वार्ड्टदक्षिण अफ्रीका101430396
करेन रोल्टनऑस्ट्रेलिया1414814103
सुजी बेट्सन्यूजीलैंड1685838105
स्टैफनी टेलरवेस्टइंडीज1605691107
टैमी ब्यूमोंटइंग्लैंड1244204110
मिताली राजभारत2327805112
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8