पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां पाक टीम ने 152 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 297 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 144 रनों पर ही सिमट गई।
वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, वहीं दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए।
इसमें रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 134 रनों की पारी खेली। जबकि डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाए। टिम साउदी ने ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले, जबकि बुमराह और अश्विन के नाम एक-एक विकेट रहे।