श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार, 18 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। दौरे के लिए टीम में कई युवा चेहरे शामिल किए गए हैं।
इसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भी चयन हुआ है। शामिल किए जाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की। उस तस्वीर में राणा ने अपने पिता जी को गोद में उठा रखा है और खास कैप्शन भी लिखा है।
वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइल को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए थे, जहां वाइफ Natasa Stankovic से अलग होने की भी खबरें थीं। अब इस खबर पर मुहर लग गई है। हार्दिक ने बीते गुरुवार को नताशा के साथ रिश्ता खत्म करते हुए अलग होने को लेकर पोस्ट शेयर किया।
मोहम्मद शमी जल्द ही मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने हाल ही में एक नई रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शमी लंबे रनअप के साथ पूरी लय से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आज से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो रही है। पहला मैच यूएई और नेपाल के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
A post shared by RANA (@harshit_rana_06)