Social Media Trends: जाने 25 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

सितम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Image Credit- Twitter X)

आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में भारी इजाफा हुआ है। वह बल्लेबाजी रैकिंग में नंबर-6 से नंबर-5 पर पहुंच गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

वहीं वनडे बल्लेबाजों रैंकिंग में गुरबाज ने 10 पायदान की छलांग लगाई है, इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रचा है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं। वह फिलहाल आठवें पायदान पर हैं।

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद से टीम का माहौल कुछ अलग दिखाई दे रहा है। वहीं विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी हुई है। जिसका नजारा मैदान पर कई बार देखने को मिला है। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों Buggy में बैठे हुए बात करते हुए दिख रहे हैं, उनके साथ पंत भी मौजूद हैं।

LLC 2024 में भाग लेने के लिए क्रिस गेल बुधवार (25 सितंबर) को जोधपुर पहुंचे हैं, जहां उनका स्वागत चैंपियन सॉन्ग बजाकर किया गया है। टूर्नामेंट का छठा मैच 26 सितंबर को सदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) vs Gujarat Greats (गुजरात ग्रेट्स) के बीच खेला जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8