Top Social Media Trends on 26 June: भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1983 में वेस्टइंडीज को मात देकर पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था। भारतीय क्रिकेट के Past, Present और Future खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप जीत की 41वीं सालगिरह साथ में मनाई, जिसकी खास तस्वीरें आईसीसी ने साझा की है।
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर भी आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है। वॉर्नर को ट्रिब्यूट देते हुए आईसीसी ने विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की खास तस्वीरें साझा की है, जो चर्चा बटोर रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक कभी भी टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में नहीं पहुंची है, कोई एक टीम 27 जून को इतिहास रचने वाली है। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मैच से पहले बातें की, जिसका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम गयाना पहुंच गई है, जहां टीम का शानदार स्वागत किया गया। जिसका खास वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को पछाड़ कर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं, जिसकी जानकारी आईसीसी ने दी है।