दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 31 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में प्रियांश आर्या ने 6 छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रियांश इस समय सुर्खियों में हैं और उनके छह छक्के लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।
वहीं भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को नॉटिंघमशायर के खिलाफ सरे के लिए काउंटी क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए 178 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर सरे पहली पारी में 525 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। साई सुदर्शन ने इस मैच में गगनचुंबी छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।
इस अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस बीच Coimbatore के अस्पताल मे टीम के साथ पहुंचे और कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ तस्वीरें क्लिक कराई और उनको गिफ्ट भी दिए गए। वहीं कुछ बच्चों ने श्रेयस और सूर्यकुमार को शानदार स्केच भी दिए। फैन्स को खिलाड़ियों का ये जेस्चर काफी पसंद आया।
दूसरी तरफ रोहित शर्मा क्रिकेट से मिले ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हाल में उनकी GYM सेशन से नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में धवल कुलकर्णी और टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर भी दिखे।
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)