भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 7 जुलाई को जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच को 13 रनों से हारने वाली टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया है।
तो वहीं आज पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं इस मौके पर क्रिकेट जगत समेत भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धोनी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रथयात्रा के मौके पर, अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से फैंस को बधाई दी हैं। सहवाग ने कहा रथ की रस्सी को थामेंगे हमारे दोनों हाथ, हमारे जीवन की रस्सी थामें भगवान जगन्नाथ। साथ ही हरभजन सिंह ने भी फैंस को ट्वीट के माध्यम से रथ यात्रा की बधाई दी है।