T20 वर्ल्ड कप 2024 Semifinal का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किन टीमों के बीच होगा मैच

जून 25, 2024

Spread the love
T20 World Cup (Image Credit- Twitter X)

अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ गए। इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल का शेड्यूल भी सामने आ गया। नॉकआउट मुकाबलों में भारत की भिड़ंत जहां गत चैंपियन इंग्लैंड से होनी है, वहीं पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर 8 रनों (DLS) से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस आर्टिकल में हम आपको आइए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के शेड्यूल, मैच टाइमिंग और नियमों के बारे में आपको बताएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी है। अगर मुकाबला तय समय में खत्म नहीं होता है तो यह मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा।

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि आईसीसी ने इंडिया के सेमीफाइनल मैच के लिए कुछ अतिरिक्त समय जरूर रखा है। अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो जाता है तो सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

सेमीफ़ाइनल 1: दक्षिण अफ़्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान, 27 जून, सुबह 6 बजे IST

सेमीफ़ाइनल 2: भारत बनाम इंग्लैंड, 27 जून, रात 8 बजे IST

दोनों सेमीफाइनल के लिए कुल 250 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। पहले सेमीफाइनल के लिए दिन के खेल के अंत में 60 मिनट उपलब्ध होंगे, जबकि रिजर्व डे के दिन 190 मिनट अतिरिक्त उपलब्ध होंगे। 27 जून को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए निर्धारित दिन पर अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध होंगे, जबकि 29 जून को होने वाले फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे होगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है