T20 World Cup में पाकिस्तान की बुरी हार पर एक्शन मोड में PCB, सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बर्खास्त

जुलाई 10, 2024

Spread the love

T20 World Cup में पाकिस्तान की बुरी हार पर एक्शन मोड में PCB, सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बर्खास्त

टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी पाकिस्तान

Wahab Riaz and Abdul Razzaq (Image Credit- Twitter X)

हाल में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में समाप्त हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024, भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ खत्म हुआ। हालांकि, एक बार की चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह टूर्नामेंट कभी ना भूलने वाला रहा है।

पाक टीम को यूएसए के खिलाफ हारकर ग्रुप स्टेज मुकाबले से ही बाहर होना पड़ा था। तो वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस हार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान की सीनियर टीम के सेलेक्शन कमिटी में शामिल पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया गया है। रियाज मैन्स टीम के सेलेक्टर तो रज्जाक वूमेन टीम के सेलेक्टर पद पर कार्यरत थे।

इस रिपोर्टस में हुआ खुलासा

हालांकि, अभी तक पीसीबी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया जा चुका है, और सिर्फ घोषणा करना बाकी है।

क्रिकबज को पीसीबी के एक सीनियर सोर्स ने कहा- अन्य सदस्यों की आपत्तियों के बावजूद कुछ खिलाड़ियों के प्रमोशन और सेलेक्शन के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित विभिन्न हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया है।

तो वहीं जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी, तो उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट की गई टीम को जमकर आलोचना की थी। खासकर जब टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑलराउंडर इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अपने रिटायरमेंट को वापिस लिया था।

साथ ही बता दें कि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में तीन महीने से चेयरमैन का चयन नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को क्रमश: मैन्स और वूमेन टीम का अंतरिम सेलेक्टर नियुक्त किया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है