AFG vs BAN Match Preview (मैच प्रीव्यू):
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 52वां मुकाबला 25 जून को अर्नोस वेले स्टेडियम, किंगस्टाउन, सेंट विसेंट में अफगानिस्तान (AFG) और बांग्लादेश (BAN) के बीच खेला जाएगा। सुपर-8, ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान दो मैचों में एक जीत, 2 अंकों के साथ तीसरे और बांग्लादेश दो मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
बांग्लादेश को सुपर-8 राउंड के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार के बाद अफगानिस्तान ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और दूसरी ओर अफगानिस्तान रेस में बनी हुई है।
AFG vs BAN Match Details (मैच जानकारी):
मैच
जानकारी
मैच
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सुपर-8, ग्रुप-1, 52वां मैच
वेन्यू
अर्नोस वेले स्टेडियम, किंग्सटाउन, सेंट विसेंट
दिन और समय
25 जून, मंगलवार, सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार
Head to Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
खेले गए कुल मैच
11
अफगानिस्तान ने जीते
6
बांग्लादेश ने जीते
5
नो रिजल्ट
0
टाई
0
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
ये मुकाबला आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी क्योंकि यहां रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर रहा है।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमुतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश (Bangladesh):
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हर्दोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदोंमें 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी। गुरबाज बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
राशिद खान ने पिछले मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया था। वह बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
AFG vs BAN Today’s Match Prediction: अफगानिस्तान जीतेगा आज का मैच
सिनैरियो 1
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 20-30
पहली पारी का स्कोर- 110-120
अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 30-40
पहली पारी का स्कोर- 150-160
अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की