The Great Indian Kapil Show में नजर आए हेड कोच गौतम गंभीर समेत ये भारतीय क्रिकेटर, देखें वीडियो

जुलाई 2, 2025

Spread the love
Gautam Gambhir and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल में ही काॅमेडियन कपिल शर्मा के The Great Indian Kapil Show के एक एपिसोड में नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर नेटफिलिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट भी शेयर की है। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

साथ ही हेड कोच गंभीर के अलावा इस शो में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल व युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा भी नजर आए। इन सभी के साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी मस्ती-मजाक करते हुए दिखे रहे हैं। तो वहीं, वीडियो में ऋषभ कहते हैं कि मेरा नाम है पंत, समझ मत लेना मुझे संत। क्रिकेट फैंस द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

देखें इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो

दूसरी ओर, इस समय हेड कोच गौतम गंभीर व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। यहां पर इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

टेस्ट सीरीज के लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, आज 2 जुलाई से दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, इस मैच में जीत हासिल कर शुभमन गिल एंड कंपनी की नजर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी। देखने लायक बात होगी कि जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है