UPT20 लीग के दूसरे सीजन में लखनऊ फाल्कन्स ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पहले सीजन में भुवनेश्वर कुमार को नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले सीजन में 9 मैच में 14 विकेट झटके थे और वो इस टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नोएडा सुपर किंग्स ने अंक तालिका में दूसरा स्थान अपने नाम किया था लेकिन टीम पहले सेमीफाइनल में काशी रुद्राक्ष से हार गई थी। भुवनेश्वर कुमार के लिए कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच काफी लंबे समय तक बोली की दौड़ देखने को मिली थी। हालांकि गोरखपुर के पास अपनी टीम पूरी करने के लिए ज्यादा रकम नहीं थी और इसी वजह से उन्हें इस दौर से बाहर होना पड़ा।
हालांकि इसके बाद लखनऊ फाल्कन्स इस दौड़ में जुड़ी और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को 30.25 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। नोएडा सुपर किंग्स के पास राइट टू मैच कार्ड का विकल्प था लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल करने से मना कर दिया। लखनऊ फाल्कन्स भी इस बात से काफी खुश होगी कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
लखनऊ फाल्कन्स की टीम से जुड़े भुवनेश्वर कुमार
लखनऊ फाल्कन्स ने भुवनेश्वर कुमार के अलावा समीर चौधरी, विप्रग निगम, कृतज्ञ कुमार सिंह और आदित्य कुमार सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने प्रियम गर्ग को रिटेन भी किया है जिन्होंने U-19 वर्ल्ड कप 2020 सीजन में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
पहले सीजन की बात की जाए तो लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें मेरठ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पहले सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। अब आगामी सीजन में भी भुवनेश्वर कुमार अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। तमाम भारतीय फैंस भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड पर घातक गेंदबाजी करते हुए देख सकेंगे।