R Ashwin Receives Mankad Warning: तमिलनाडु़ प्रीमियर लीग (TNPL 2024) में रविवार को डिनडिगुल ड्रैगन्स और नेलाली रॉयल किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को अपने ही दवा का स्वाद चखने को मिला। अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजों को रन-आउट करने के लिए जाने जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अश्विन ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, TNPL में वह खुद इस मामले में फंसते-फंसते हुए बचे। पारी के 15वें ओवर में वह खुद फंसते-फंसते बचे।
TNPL में R Ashwin को मिली Mankad की चेतावनी
दरअसल इस मैच में नेल्लाई किंग्स के गेंदबाज मोहन प्रसथ ने देखा कि अश्विन गेंद फेंके जाने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर छोर से आगे निकल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रसथ अपने रनअप में रुक गए. इस मौके पर अश्विन क्रीज से बाहर थे और वह रन-आउट हो सकते थे। प्रसथ अगर गिल्लियां बिखेर देते तो अश्विन क्रीज से बाहर थे। लेकिन इसके स्थान पर उन्होंने अंपायर से बात की और विपक्षी टीम के कप्तान को एक वॉर्निंग देने का फैसला किया।
यह दिलचस्प इसलिए था क्योंकि मांकडिंग के नियम को चर्चा में लाने का श्रेय अश्विन को जाता है। उन्होंने इस रन आउट स्ट्रैटजी का इस्तेमाल आईपीएल में जोस बटलर को आउट करने के लिए किया था और इसके बाद मांकडिंग की घटनाएं हुईं। अश्विन ने न जाने कितने ही बल्लेबाजों को इस तरह की चेतावनी दी है और अब वह खुद इसका शिकार होने से बच गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेल रहे हैं और भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। अश्विन ने टी20 और वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन उनके इस प्रारूप में वापसी की संभावना बेहद कम है। अश्विन टेस्ट में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं। टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। गौतम गंभीर की देखरेख में भारत ने श्रीलंका पर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।