VIDEO: एक बार फिर Washington Sundar के आगे Rachin Ravindra ने टेके घुटने’ लगा बैठे ‘बोल्ड की हैट्रिक’

नवम्बर 1, 2024

Spread the love
Washington Sundar dismisses Rachin Ravindra (Photo Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन रचिन रवींद्र को लगातार तीसरी बार आउट करके उन्हें परेशान करना जारी रखा। सुंदर इस सीरीज में इससे पहले भी रचिन रवींद्र को आउट कर चुके हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेवेन कॉन्वे (4) को LBW आउट किया। इसके बाद, सुंदर ने कप्तान टॉस लैथम (44 गेंदों में 28) को 16वें ओवर में बोल्ड किया। वहीं, 25 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रचिन को क्लीन बोल्ड किया।

दरअसल रचिन ने मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले पर नहीं लगी और ऑफ स्टंप से जाकर टकरा गई। रचिन ने 12 गेंदों का सामना करने के बाद महज 5 रन बनाए। रचिन का विकेट गिरने के साथ ही टीम इंडिया को एक बड़ी राहत मिली क्योंकि बाएं हाथ का ये कीवी बल्लेबाज इस सीरीज में लगातार टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलते रहे हैं।

IND vs NZ: सीरीज में तीन बार Rachin Ravindra को बोल्ड कर चुके हैं Washington Sundar

बता दें कि सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में रचिन के खिलाफ केवल तीन पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान सुंदर ने रचिन को 28 गेंद डालीं, जिसपर कीवी ऑलराउंडर के बल्ले से 12 रन निकले। दिलचस्प बात यह है कि सुंदर ने तीनों बार रचिन को बोल्ड किया। सुंदर ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में रचिन को बोल्ड किया।

रचिन ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए थे। मुंबई टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन जोड़े। वहीं खबर लिखे जाने तक दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन बना चुकी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है