क्रिकेट से ब्रेक मिलने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। वहीं हाल ही में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक ब्रांड इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंची। उन्होंने इवेंट में परफेक्ट पैरेंट बनने के दबाव को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि वह अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मिलकर अपने बच्चों (वामिका और अकाय) का पाल पोषण किस तरह कर रही हैं।
कभी मैं तो कभी मेरे पति खाना बनाते हैं- अनुष्का शर्मा
इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके हसबैंड विराट कोहली अपने बच्चों के लिए खाना बनाते हैं। वो ऐसा इसलिए करते हैं कि अपनी-अपनी मां द्वारा बनाई गई डिश को अगली पीढ़ी तक पहुंचा पाएं। अनुष्का ने स्लर्प फार्म के यस मॉम्स एंड डैड्स इवेंट में कहा कि, “हमने एक बार घर पर बात करते हुए यह तय किया कि यदि हम अपनी मां द्वारा बनाए जाने वाले खाने को घर पर नहीं बनाएंगे, तो हमारे बच्चों को इस खाने के बारे में कभी पता नहीं चल पाएगा।
इसलिए कभी मैं तो कभी मेरे पति खाना बनाते हैं। हम उन व्यंजनों को उसी हिसाब से तैयार करने का प्रयास करते हैं जैसे हमारी मां बनाती थी। मैं कभी-कभी अपनी मां को फोन लगाकर डिश बनाने में चीटिंग कर लेती हूं, लेकिन आप अपने बच्चों को कुछ अच्छा ही सिखा रहे हैं।”
कब भारत आएंगे विराट कोहली?
बता दें कि विराट कोहली, अपनी वाइफ और बच्चे, अकाय और वामिका के साथ काफी समय से लंदन में ही रह रहे हैं। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट-अनुष्का परमानेंट तरीके से लंदन शिफ्ट करने वाले हैं। हालांकि अनुष्का फिलहाल भारत आ गई हैं, लेकिन विराट अब भी वामिका और अकाय के साथ लंदन में ही मौजूद हैं। कुछ दिन पहले विराट को लंदन की सड़कों पर पैदल घूमते हुए भी देखा गया था।
भारत को सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम इंडिया के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यानी इस सीरीज के लिए विराट कोहली भारत खेलने वापस आ सकते हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।