VIDEO: फैंस की बातें सुन विराट ने खोया अपना आपा, गुस्से में कर दिया ऐसा काम
पुणे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर विराट कोहली केवल 18 रन बना पाए।
अद्यतन – अक्टूबर 26, 2024 8:20 अपराह्न
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहला टेस्ट मैच 8 विकेट और अब टीम इंडिया को दूसरे मैच में 113 रनों की हार झेलनी पड़ी है। तीसरे दिन जब विराट कोहली बैटिंग करने आए तो उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगाई थी। लेकिन जब वो आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा।
विराट कोहली का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर
ड्रेसिंग रूम में लौटने के दौरान विराट कोहली ने गुस्से में आकर आइस बॉक्स पर जोर से बल्ला मारा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. तभी कुछ फैंस ने कहा कि ‘हार्ड लक’ तभी विराट ने पानी की बोतलों से भरे बक्से पर जोर से बैट देकर मारा।” कोहली पुणे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ एक रन बना पाए, वहीं दूसरी पारी में वो केवल 17 रन बनाकर आउट हुए।
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 198/5 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अगले 57 रनों के भीतर कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया था। इस तरह भारत को चौथी पारी में 359 रनों का लक्ष्य मिला था। चौथी पारी में विराट कोहली उस वक्त बैटिंग करने आए जब भारत ने 96 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था।
वहां टीम इंडिया को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर चली गई थी। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, वहीं गिल से लेकर सरफराज तक सभी पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से फ्लॉप रहे और कुछ योगदान नहीं दे पाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भी वैसे तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत का जीत प्रतिशत 62.82 है, लेकिन टीम इंडिया की लगातार 2 हार से उसके फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है। दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 62.50 है। भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यहां से हर एक मैच जीतना होगा।









