भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का अंतिम दिन है, जहां टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए 340 रनों की जरूरत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 10 विकेट की। दिन के खेल की शुरुआत भारत ने शानदार अंदाज में की, गेंदबाजों ने सिर्फ 10 गेंद के अंदर नाथन लियोन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया और भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया। रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए आए और दोनों शुरुआत में बड़े शॉट्स खेलने से बचते हुए दिखे। रोहित और जायसवाल के बीच 16 ओवर में 25 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था कि, दोनों लंच तक आसानी से बैटिंग करके इस मैच को ड्रॉ की तरफ ले जाएंगे।
कमिंस ने एक ही ओवर में राहुल और रोहित को बनाया अपना शिकार
लेकिन पारी का 17वां ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। कमिंस ने उस ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। वहीं इस झटके से टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि, आखिरी गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को भी आउट कर दिया। रोहित 40 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
ऐसे में अब यहां से अगर टीम इंडिया को मैच बचाना है तो यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को संभलकर बैटिंग करनी होगी। खबर लिखे जाने तक जायसवाल 74 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद हैं, तो वहीं विराट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब यहां से अगर भारत को इस मैच में बने रहना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छी बैटिंग करनी होगी। इस मैच में अब फिलहाल दो ही नतीजे संभव लग रहे हैं। इस स्टेज से ऑस्ट्रेलिया का ये मैच हारना असंभव लग रहा है।