Video: बेजबॉल से पहले ऋषभ पंत खेल रहे थे PantBall क्रिकेट स्टाइल, बोले “जब मैं कर रहा था तो…”
इंग्लैंड Bazball रवैये से क्रिकेट खेलती है जिसका मतलब है अटैकिंग स्टाइल में बल्लेबाजी करना। लेकिन पंत ने जब से टीम में डेब्यू किया है वह तभी से अटैकिंग स्टाइल का क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।
अद्यतन – सितम्बर 10, 2024 12:31 अपराह्न
Rishabh Pant (Source X)
एक्सीडेंट के लगभग 2 साल के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान, ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन किया है, उन्होंने अक्सर जोखिम वाला दृष्टिकोण अपनाया है।
गौरतलब है कि, इंग्लैंड Bazball रवैये से क्रिकेट खेलती है जिसका मतलब है अटैकिंग स्टाइल में बल्लेबाजी करना। लेकिन पंत ने जब से टीम में डेब्यू किया है वह तभी से अटैकिंग स्टाइल का क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। फील्ड पर परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन ऋषभ पंत आते ही गेंदबाजों की धुलाई करने लग जाते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने लगते हैं।
तेजी से रन बनाने के चक्कर में उन्होंने कई मौकों पर सफलताओं का अनुभव किया है, लेकिन कई बार असफल भी हुए हैं जिसके वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टीम चाहें मुश्किल में हो या बल्लेबाजों को संभल कर बैटिंग करनी है, ये शब्द ऋषभ पंत के डिक्शनरी में है ही नहीं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वह इतना निडर क्यों खेलते हैं।
हाल ही में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट के वीडियो में दिखाई देने के बाद, 26 वर्षीय ऋषभ पंत ने क्रिकेट से जुड़े कई मीम्स पर अपने रिएक्शन दिए। इसी बीच तन्मय भट से उनसे यह सवाल पूछा।
जोखिम भरी बल्लेबाजी करने पर ऋषभ पंत का शानदार जवाब
सवाल था: “ऋषभ पंत सेफ तरीके से बैटिंग क्यों नहीं करते हैं।”
सवाल सुनते ही ऋषभ पंत ने बहुत ही स्मार्ट तरीके से इसका जवाब देकर तन्मय भट और पैनल के लोगों की बोलती बंद कर दी। पंत ने अपनी आक्रामक खेल शैलीकको लेकर जवाब दिया-
“अभी बेजबॉल (Bazball) देख रहे हो तो मजा आ रहा है। जब मैं ये चीज उससे भी पहले कर रहा था तो अच्छा नहीं लग रहा था क्या?’
यह जवाब सुनते ही पैनल के सभी लोग हंसने लगे और कहने लगे कि इंग्लैंड के आक्रामक रवैये का नाम बेजबॉल है तो ऋषभ के आक्रामक रवैये का नाम पंतबॉल (PantBall) होगा। इसके साथ ही सभी ने कहा कि Bazball से पहले Pantball आ चुका था।
देखें वीडियो