हम सभी ने कई बार क्रिकेट फील्ड पर टीमों को रिव्यू पर रिव्यू मांगते देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान रिव्यू पर रिव्यू की मांग करता है तो कभी ऐसा बल्लेबाज करते हैं। हालांकि टीमें अधिकतर ऐसा तब करती है जब कोई बड़ा बल्लेबाज क्रीज पर होता है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिछे मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी अंपायर के साथ रिव्यू के लिए बहस करते हुए नजर आए। वह और किसी के लिए नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज के विकेट के लिए अंपायरों से लड़ाई करते नजर आए।