पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिता बन गए हैं। शनिवार (24 अगस्त) को उनकी पत्नी अंशा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अलियार शाहीन अफरीदी रखा गया है। सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेटर्स शाहीन-अंशा को जमकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बीच, अब शाहीन ने भी पिता बनने की खुशी खास अंदाज में जाहिर की है। तेज गेंदबाज इस वक्त नेशनल ड्यूटी पर है, वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट के चौथे दिन विकेट लेने के बाद शाहीन खास अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए।
हसन महमूद का विकेट लेने के बाद किया खास सेलिब्रेशन
बांग्लादेश की पहली पारी का 163वां ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला। इस ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में चल गई। हसन महमूद 18 गेंदें खेलकर डक पर पवेलियन लौटे।
हसन महमूद का विकेट चटकाने के बाद शाहीन ने मैदान पर अपने दोनों हाथों को झुलाया और पिता बनने का जश्न मनाया। तेज गेंदबाज ने अपने इस सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है।
यहां देखें वीडियो-
शाहीन अफरीदी पहले टेस्ट के बाद अपनी पत्नी, बच्चे और परिवार से मिलने के लिए कराची वापस जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आराम मांग सकते हैं, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालाांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
चौथे दिन के खेल के बाद 94 रनों से पीछे चल रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट की बात करें तो, मेजबान टीम ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी। मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में, बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की बढ़त भी हासिल की। मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की शानदार पारी खेली।
खेल के चौथे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं और टीम 94 रनों से पीछे चल रही है। अब्दुल्ला शफीक (12) और शान मसूद (9) नाबाद क्रीज पर मौजूद है।