Video: साई सुदर्शन ने बल्ले से काटा बवाल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लगाया शानदार शतक

नवम्बर 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Sai Sudarshan (Photo Source: X)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की अनाधिकारिक सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में साई सुदर्शन ने शतक ठोक अपना लोहा मनवाया है। साई सुदर्शन का यह शतक तब आया जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी।

भारतीय टीम पहली पारी में महज 107 के स्कोर पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, मगर दूसरी पारी में अब साई सुदर्शन के इस उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत मैच में वापसी करने में कामयाब रहा है। उनके इस शतक के बदौलत भारत दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

192 गेंदों में साई सुदर्शन ने पूरा किया शतक

साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 200 गेंदों का सामना किया जिसमें 9 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। साई सुदर्शन का यह 7वां फर्स्ट क्लास शतक है। इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी और काउंड्री क्रिकेट में भी कुछ शानदार पारियां खेल चुके हैं।

साई सुदर्शन के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद उनको टीम इंडिया में जगह दी जाने की मांग उठ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, ऐसे में साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोककर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दरवाजा खटखटाया है। अगर सुदर्शन आगामी मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका मिल सकता है।

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो पहली पारी में भारतीय टीम महज 107 रनों पर सिमट गई थी। साई सुदर्शन ने उस दौरान 21 रन बनाए थे, वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 36 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए दूसरी इनिंग में यह दोनों बल्लेबाज ही खड़े हुए। साई सुदर्शन ने जहां शतक जड़ा, वहीं पडिक्कल ने 88 रनों की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा।

Sai Sudarshan Century India A

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8