
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ। टीम इंडिया 9 विकेट खोकर मात्र 249 रन ही बना पाई। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं, मैट हेनरी ने पांच विकेट अपने नाम किए।
ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। और शुरुआती झटके ही न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला सकती है। हार्दिक पांड्या ने चौथे ओवर में विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच की साझेदारी को तोड़ टीम को बड़ी सफलता दिला दी है। अक्षर पटेल ने हार्दिक की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा, जिसके चलते पिछले मैच के शतकवीर रचिन रवींद्र को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा।
अक्षर पटेल ने पकड़ा शानदार कैच
न्यूजीलैंड की पारी का चौथा ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, पहली गेंद पर रचिन रवींद्र कोई रन नहीं ले पाए। वहीं, दूसरी गेंद नो बॉल हो गई। अगली गेंद पर विल यंग ने शानदार शॉट खेला, मिड-ऑन पर वरुण चक्रवर्ती के पास कैच पकड़ने और टीम के लिए रन बचाने का बड़ा मौका था, क्योंकि फ्री हिट था।
हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने कैच ड्रॉप कर दिया और गेंद चौके के लिए चली गई। वरुण की खराब फील्डिंग से गेंदबाज हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा निराश हुए थे। फिर अगली तीन गेंदों पर मात्र एक रन आया और आखिरी गेंद पर रचिन रवींद्र विकेट गंवा बैठे।
हार्दिक ने शॉर्ट बॉल डाली थी, रचिन ने अपर कट शॉट खेला, गेंद बहुत ज्यादा ऊपर गई लेकिन दूर नहीं जा पाई। अक्षर पटेल ने डाइव लगाते हुए थर्ड मैन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। रचिन रवींद्र 12 गेंदों में मात्र 6 रन बना पाए और 17 के स्कोर पर कीवी टीम को पहला झटका लगा।