VIDEO: 18 साल बाद फिर से इरफान पठान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाक पर बरपाया कहर, यूनिस खान को किया बोल्ड
WCL 2024 के फाइनल में इरफान पठान ने यूनिस खान को किया बोल्ड।
अद्यतन – जुलाई 14, 2024 10:15 पूर्वाह्न
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच कल लंदन में एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया। वहीं इस फाइनल में इरफान पठान ने यूनिस खान को अपनी बलखाती हुई इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इरफान पठान की गेंदबाजी में वही धार देखने को मिली जैसी फैंस को उनके इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दिनों में देखने मिलती थी। यूनिस जिस तरह से इरफान की गेंद पर बोल्ड हुए वे खुद भी 18 साल पीछे कराची टेस्ट को याद कर रहे होंगे। दरअसल 18 साल पहले भी इरफान पठान ने कुछ इसी अंदाज में कराची में यूनिस खान को बोल्ड किया था।
इरफान पठान ने कुछ इस अंदाज में यूनिस खान को किया बोल्ड
वहीं WCL फाइनल में इरफान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने एक शानदार इनस्विंग गेंद डाली जो यूनिस खान के बैट और पैड के बीच से होते हुए सीधा स्टंप में जाकर लगी। इससे पहले की यूनिस खान को कुछ भी समझ आता वो तब तक बोल्ड हो चुके थे। आउट होने के बाद पाक कप्तान काफी ज्यादा निराश दिखे।
वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला असरदार साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा शोएब मलिक ने 41 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा कमरान अकमल ने 24 और मकसूद ने 21 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अरुनीत सिंह ने निकाले। पाकिस्तान के द्वारा दिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम ने अंबाती रायुडू (50) , गुरकीरत सिंह मान (34) और यूसुफ पठान की दमदार पारी से 5 गेंद रहते ही 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।