VIDEO: 4,4,4,6,6,6,6,6,6…. राशिद खान ने अपनी पावरहिटिंग से मचाया बवाल, 26 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
राशिद खान ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ 26 गेंदों में 203.84 की स्ट्राइक रेट से 53 रनों की पारी खेली।
अद्यतन – अगस्त 21, 2024 3:31 अपराह्न
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान इस वक्त शपागीजा क्रिकेट लीग 2024 में स्पीन घर टाइगर्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद खान की टीम को एमो शार्क्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 26 रन (DLS के तहत) से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन राशिद ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस को दिल जीत लिया।
बारिश से प्रभावित मैच में एमो शार्क्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। स्पीन घर टाइगर्स को जीत के लिए 12 ओवर में 139 रनों का DLS टारगेट मिला था, लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई।
राशिद खान की धुआंधार बल्लेबाजी ने बांधा समां
एमो शार्क्स के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पीन घर टाइगर्स ने महज 20 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर पर नहीं पहुंच पाया। हालांकि, कप्तान राशिद खान ने अपनी पावरहिटिंग से विरोधी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।
राशिद खान ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ 26 गेंदों में 203.84 की स्ट्राइक रेट से 53 रनों की पारी खेली। राशिद खान ने अपनी पारी में तीन चौके और 6 छक्के लगाए। करामाती खान ने कुछ अतरंगी शॉट्स भी लगाए, जिनमें नो-लुक शॉट शामिल था। साथ ही उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट भी लगाने का प्रयास किया था।
यहां देखें राशिद खान की बल्लेबाजी का वीडियो-
राशिद ने गेंद से भी दिया बड़ा योगदान
राशिद खान ने इकरम अली खिल के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को गेम में वापसी दिलाई थी। उन्होंने मोहम्मद गुल अलीजई द्वारा डाले गए ओवर में 4 गेंदों में लगातार तीन छक्के जड़े थे। ऑलराउंडर फिर 9वें ओवर में मोहम्मद गुल अलीजई के खिलाफ ही विकेट गंवा बैठे। राशिद ने गेंद से भी अपना योगदान दिया, उन्होंने तीन ओवर के स्पैल में एक विकेट लेकर 20 रन दिए थे।